हरियाणा के इस शहर में दूर होगी सिवरेज समस्या, 22 करोड़ रुपए आएगी लागत
punjabkesari.in Monday, Jan 19, 2026 - 01:54 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ शहर की सीवरेज समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शहर के छोटूराम नगर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विस्तार का कार्य साढ़े 22 करोड़ रुपए की लागत से शुरू कर दिया गया है। परियोजना का शुभारंभ बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून ने नारियल फोड़कर किया।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से मिलेगा छुटकारा
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ने से शहर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। इस योजना से 12 वार्डों की 30 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर बरसात के दिनों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से शहरवासियों को निजात मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सीवरेज व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुपर सकर मशीन भी खरीदी जाएगी, जिससे सीवर की सफाई और रखरखाव में तेजी आएगी।
इस मौके पर विधायक राजेश जून ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र पर विशेष कृपा है। पूरे हलके में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहर के सभी 31 वार्डों में 50-50 लाख रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सरकार की ओर से पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विस्तार से बहादुरगढ़ की आधारभूत सुविधाएं मजबूत होंगी और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)