विज और चढू़नी की बैठक में बनी सहमति: किसान कल नहीं करेंगे हाईवे जाम, सरकार ने मानी सारी मांगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 12:08 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में मोहड़ा में एनएच-44 को जाम करने को लेकर आज गृहमंत्री अनिल विज और किसान नेता गुरनाम चढू़नी की बैठक हुई। गुरनाम सिंह चढू़नी ने बताया कि विज से बातचीत में सहमति बनी है। सरकार ने सारी मांगें मान ली है और किसान कल हाईवे जाम नहीं करेंगे। 

बता दें कि गुरनाम सिंह चढूनी ने सुबह ही वीडियो जारी कर कहा था कि सभी किसान साथी अलर्ट पर रहे। उन्होंने कहा था कि यदि सरकार 24 तारीख को होने वाले प्रोग्राम से पहले किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या हमारे किसी नेता को गिरफ्तार करती है या कल किसान साथियों को मोहड़ा मंडी में पहुंचने से रोकते हैं तो पूरा हरियाणा, पंजाब जाम कर देना।

गौर रहे कि किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामले 2 साल बाद भी वापस नहीं लिए जाने के विरोध में 24 यानि कल मोहड़ा में भाकियू के गुरनाम सिंह चढूनी गुट ने एनएच-44 को जाम करने की चेतावनी दी थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static