67वीं हरियाणा कुश्ती चैंपियनशिप का कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन, चार दिन तक चलेगी प्रतियोगिता
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 03:52 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीन): हरियाणा की 67वीं राज्य सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गई है। बहादुरगढ़ में चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करने कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया। इस दौरान उन्होंने पहलवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा कुश्ती की धरती है। प्रदेश की बेटियों ने देश ही विदेश स्तर अपना परचम लहराया है।
बता दें कि बहादुरगढ़ में चलने वाले कुश्ती महा मुकाबला 4 दिनों तक चलेगा। पहले दो दिन तक राज्य कुश्ती प्रतियोगिता होगी। जिसके बाद 5 से 6 दिसंबर तक ग्रैंड प्रिक्स रैंकिंग कुश्ती आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में महिला और पुरुष वर्ग के 360 पहलवान भाग ले रहे हैं। पुरुष वर्ग में वर्ल्ड चैंपियन उदित, सागर जागलान, अर्जुन अवार्डी सुमित मलिक, एशियन चैम्पियन राहुल और कॉमनवेल्थ चैम्पियन नवीन भी अपने दांव पेंच दिखाने के लिए हिस्सा ले रहे हैं। वहीं महिला वर्ग से ओलम्पियन सोनम मलिक, वर्ल्ड चैम्पियन अंतिम पंघाल, कॉमनवेल्थ चैम्पियन नैना, वर्ल्ड कुश्ती की मेडलिस्ट निर्मला और यूथ ओलम्पिक मेडलिस्ट पूजा ढांडा भी भाग ले रही है। पूजा ढांडा ने अपना पहला मुकाबला भी आसानी से जीत लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)