''कुछ लोग किसानों के बीच केवल हाजिरी लगाने जाते हैं'', कृषि मंत्री का हुड्डा पर कड़ा प्रहार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 07:39 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : हरियाणा में बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों को लेकर जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं, वहीं अब एक-दूसरे पर सियासी बाण छोड़े जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सवाल उठाने पर अब हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भी उन्हें सीधा जवाब दिया है। साथ ही कृषि मंत्री ने इनेलो के सेवक ऐप लॉन्च करने को लेकर भी पार्टी को निशाने पर लिया। कृषि मंत्री आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के बाद रादौर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पुराने दिनों की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय में किसानों के खाते में पैसे आते ही नहीं थे लेकिन हमारी सरकार में जिसका माल खरीदा है, उसके खाते में पैसे आते हैं। हुड्डा तो सिर्फ किसानों के बीच अपनी हाजिरी लगाने जा रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस की करनी और कथनी में जमीन आसमान का फर्क है। कांग्रेस ने प्रदेश में 50 साल से ज्यादा तक राज तो किया लेकिन कभी भी किसानों की सुध नहीं ली। इसके विपरीत भाजपा किसान हितैषी पार्टी है।
विपक्षी दल पोर्टल लॉन्च कर राजनीति चमकाने में लगे : राणा
कृषि मंत्री ने इनेलो के सेवक ऐप लॉन्च करने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम पोर्टल लॉन्च करने जा रहे थे तो उस समय विपक्षी दल सवाल उठाते रहते थे लेकिन आज वही इस पोर्टल के जरिए अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता पखवाड़े की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस पखवाड़े से एक बड़ा संदेश लोगों के बीच दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)