यमुनानगर में स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख, 60 लाख का नुकसान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 03:45 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर में बुधवार को स्पेयर पार्ट्स गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ देर में गोदाम में पड़ा पूरा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

गोदाम के मालिक आशीष ने बताया कि वह लंबे समय से पुराने स्पेयर पार्ट्स का काम करते हैं। जगाधरी में उनका एक गोदाम है। आशीष ने बताया कि बुधवार को गोदाम में अचानक आग लग गई। चौकीदार ने देखा तो उसने फोन पर हमें सूचना दी। हम तुरंत मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची 

PunjabKesari

आशीष ने बताया कि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया।

आग से करीब 60 लाख रूपये का नुकसान

आशीष ने बताया कि इस गोदाम में गाड़ियों के पुराने स्पेयर पार्ट्स पड़े हुए थे। आग ने सबकुछ जलाकर राख कर दिया। आशीष ने बताया कि इस आग से उन्हें करीब 60 लाख रूपये का नुकसान हो गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट ही आग का कारण बताया जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static