आदमपुर से दर्जनभर नेताओं ने थामा AAP का दामन, उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी को दी चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 08:31 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद खाली हुई आदमपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह तैयार है। इस कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में आदमपुर विधानसभा के कई जिला पार्षद, सरपंच, कई पूर्व सरपंच, चेयरमैन और समाजसेवियों ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप नेता अनुराग ढांडा के नेतृत्व में ये ज्वाइनिंग कराई गई, जिसके बाद अनुराग ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आदमपुर उपचुनाव के मैदान में उतरकर भाजपा और कांग्रेस को सीधी टक्कर देते हुए 2024 के विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेगी।

 

आदमपुर उपचुनाव के जरिए 2024 का शंखनाद करने की तैयारी में आप


बिश्नोई का गढ़ कहे जाने वाले आदमपुर से जिला पार्षद रामप्रसाद गढ़वाल, पूर्व पार्षद मास्टर धर्म वीर शिवाज, पूर्व सरपंच पवन खिचड़, सरपंच सज्जन कुमार, किसान नेता राजेश खिलेरी के साथ ही कई समाजसेवी भी पार्टी में शामिल हुए हैं। आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि पार्ची हरियाणा में होने वाले आगामी सभी चुनावों को सिबंल पर लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में भी आम आदमी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static