अंबाला में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, उदयभान बोले- इस सरकार में सविंधान खतरे में...

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 05:18 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में आज कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली हुई। जहां कांग्रेस ने सरकार को संविधान से लेकर पानी तक के मुद्दे पर घेरा। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष राम किशन गुज्जर, सासंद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद अंबाला वरुण चौधरी,अंबाला शहर विधायक निर्मल सिंह और मुलाना से विधायक पूजा चौधरी सहित कई नेता मौजूद रहे।

इस मौके पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और कार्यक्रम की शुरुआत की। रैली के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा और SYL से लेकर भाखड़ा तक के मसले पर जमकर सवाल उठाए। 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि इस सरकार में संविधान खतरे में है उसके मूलभूत ढांचे को तोड़ने का काम किया जा रहा है। संविधान को बचाने के लिए खड़ी की गई संवैधानिक संस्थाएं भी सवालों में है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार के दौरान पाकिस्तानी दरिंदे कई हमले कर चुके है। लेकिन सरकार ने उस पर कोई जवाब नही दिया। वहीं, पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए तो इसे सरकार का फेलियर बताया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static