खुद बीमार चल रहा नागरिक अस्पताल, साल से धूल फांक रही एक्सरा मशीन

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 01:34 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव):  सोहना का नागरिक अस्पताल अपने आप पर बिना चिकित्सकों के खुद आंसू बहाने के लिए मजबूर हो रहा है। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रशासन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन  कोई भी विभागीय अधिकारी अस्पताल की सुध लेने को तैयार नहीं है। वहीं स्टाफ की कमी के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। मरीजों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में रैफर कर दिया जाता है, जहां मरीजों को जमकर लूटा जा रहा है

अस्पताल की खिड़की पर लगी भीड़ उन मरीजों की है, जो ये उम्मीद लेकर अाए हैं कि नागरिक अस्पताल मं ही उनका इलाज हो जाए, लेकिन मरीजों को इस बात की जानकारी नहीं है कि यहां पर चिकित्सको के साथ साथ संसाधनों का भी भारी अभाव है। घंटो लाइन में लगने के बाद उन्हें गुरुग्राम या निजी अस्पतालों में रैफर कर दिया जाता है। जहां उन्हें जमकर लूटा जाता है। 
PunjabKesari
इस विषय में अस्पताल के एसएमओ का कहना है कि कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत भेज दी गई है, लेकिन एक साल से बिना बंद पड़ी एक्सरा मशीन धूल फांक रही है। मजबूरी में मौजूदा स्टाफ से ही काम चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static