Air Pollution: हरियाणा बना गैस चैंबर, ये 2 जिले टॉप 10 पोल्यूटेड सिटी में शामिल
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 11:52 AM (IST)
हरियाणा डेस्क: दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति सुधरने के बाद एक बार फिर से लोगों की सांसों पर संकट आ गया है। इसक साथ ही हरियाणा के कई शहरों में AQI, 300 के पार चला गया है। प्रदूषण को लिहाज से काफी गंभीर स्तर माना जाता है। आज हरियाणा का औसत AQI, 350 से ज्यादा दर्ज किया गया है।
प्रदूषण से कोई एक राज्य नहीं, बल्कि पूरा देश जूझ रहा है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा के भी दो शहर शामिल हैं, जहां पर फरीदाबाद में 357 AQI दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा के हिसार में AQI का स्तर 347 दर्ज किया गया है। इसके साथ ही हरियाणा के कई अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। फरीदाबाद में प्रदूषण की स्थिति और भी ज्यादा गंभीर होती जा रही है, जिसे रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए।
इस समय प्रदूषण को जल्द ही रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए, क्योंकि प्रदूषण के साथ कोहरे और ठंड के कारण हादसे होने शुरू हो गए हैं। हालांकि हरियाणा में प्रदूषण को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, जिससे धूल कम हो। लेकिन यह सभी प्रयास प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उचित उपाय नहीं हैं।