विदेशी ठगों को लैंडलाइन नंबर उपलब्ध करा रहे थे Airtel कर्मचारी, ऐसे किया पुलिस ने काबू

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 04:06 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): इनवेस्टमेंट के नाम पर लोगों को ठगने के लिए इंडोनेशिया और चाइनीज ठगों को लैंडलाइन नंबर बेचने वाले Airtel के कर्मचारियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहले एक कंपनी रजिस्ट्रर्ड कराई और इस कंपनी के एड्रेस पर लैंडलाइन नंबर जारी कर इसी से ही ठगी के लिए कॉल की जाती थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

एसीपी साइबर अपराध प्रियांशु दिवान की मानें तो पुलिस और I4C की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उन्हें पार्ट टाइम जॉब, इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगा गया है। पहले उन्हें टारगेट बेस कार्य दिया गया जिसके लिए उन्हें 200 रुपए दिए गए। लगातार दो से तीन बार यह कार्य देने के बाद उन्हें रुपए तो दिए गए, लेकिन जैसे ही उन्हें यह राशि बढ़ा कर देने की बात की और उनसे कार्य कराया गया लेकिन यह राशि ट्रांसफर नहीं की गई। यह राशि बैंक खाते में देने के लिए उनसे रुपए मांगे जा रहे थे। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बागपत उत्तर प्रदेश के रहने वाले नीरज वालिया व हेमंत शर्मा को काबू कर लिया गया। 

 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नीरज एयरटेल कंपनी में साइट वेरिफिकेशन का काम करता है तथा आरोपी हेमंत उसका टीम लीडर है। आरोपियों ने वारदात में प्रयोग किए गए लैंडलाइन नंबर/DID नंबर Ekamdarsh Services Pvt Ltd कंपनी के नाम जारी किए थे। आरोपियों ने उपरोक्त कंपनी बताई गई साइट पर नहीं होने के बावजूद TRAI के नियमों की अवहेलना करके उपरोक्त कंपनी के नाम लैंडलाइन नंबर जारी कर दिया गया। इस नंबर का उपयोग आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने ही उक्त कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर के साथ मिलीभगत कर फर्जी एड्रेस पर कंपनी को रजिस्टर्ड कराया और यह लैंडलाइन नंबर जारी कराकर इंडोनेशिया के एक व्यक्ति को उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त 2 मोबाइल बरामद किए हैं। मामले में पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static