अजय चौटाला का विवादित बयान, बोले- गद्दी से उतारकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटना...

punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 03:14 PM (IST)

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जननायक जनता पार्टी (जजपा) के सुप्रीमो अजय चौटाला के बयान में तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्ता के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए और पड़ोसी देशों के उदाहरण देते हुए सरकारों के तख्ता पलट की बात कही।

अजय चौटाला ने कहा कि युवाओं को संगठित होने का समय आ गया है। उन्होंने नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश का हवाला देते हुए कहा कि वहां युवाओं ने एकजुट होकर सरकारों को सत्ता से हटने के लिए मजबूर किया। चौटाला ने कहा कि अब इन्हें गद्दी से उतारकर सड़कों पर दौड़ाकर पीटना चाहिए।

उन्होंने अपने भाषण में आगे कहा कि जब अवसर मिले, तो शासकों को सत्ता से हटाकर जवाबदेह बनाना चाहिए। उन्होनें कहा कि युवाओं की ताकत से ही बदलाव संभव है। इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।

चौटाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पिछले सवा साल में हालात बिगड़े हैं। उन्होंने कहा कि गुंडा प्रवृत्ति के लोग व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को धमका रहे हैं, जबकि सरकार सुशासन के दावे कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश का मुखिया अपनी ही मौज में व्यस्त है और जमीनी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

कार्यक्रम में जजपा के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय चौटाला और हरियाणवी रैपर गायक फाजिलपुरिया भी मौजूद रहे। भाषण के बाद विपक्षी दलों ने अजय चौटाला के बयान को भड़काऊ बताते हुए आलोचना की है, जबकि समर्थकों का कहना है कि यह युवाओं को जागरूक करने का आह्वान था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static