अजय चौटाला ने इन कारणों के चलते मांगी चार सप्ताह की पैरोल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला ने दिल्ली हाई कोर्ट में पैरोल की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 30 सिंतबर तय कर दी है। चौटाला ने याचिका में कहा है कि उन्हें गुरू जम्भेश्वर विश्वविधालय हिसार में पी.जी. डिप्लोमा इन इन्डस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट की परीक्षा देनी है, जिसके लिए चार सप्ताह की पैरोल दी जाए।
अजय चैटाला की तरफ से एडवोकेट ध्रुव श्योराण व दिल्ली सरकार की तरफ से राहुल मेहरा एडवोकेट कोर्ट में हाजिर थे। माननीय न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के पश्चात सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर निश्चित की।
बता दें कि अजय चौटाला उनकी माता के निधन पर दो सप्ताह की पैरोल पर आए हुए थे। उनके साथ ही उनके पिता को भी दो हफ्ते की पैरोल मिली, जिसके बाद ओपी चौटाला के अर्जी पर चार हफ्ते की पैराले और जारी कर दी गई है।