''राजा का राज नहीं कि तिलक करने से राजा बन जाएंगे'', अजय चौटाला का पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर कटाक्ष

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 10:42 AM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जननायक जनता पार्टी के सुप्रीमो डॉ. अजय सिंह चौटाला व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला संयुक्त रूप से चरखी दादरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार को लेकर मंथन किया। वहीं आगामी दिनों में फिर से विधानसभा के रण में उतर कर मेहनत के बूते सरकार बनाने का दावा किया। इस दौरान अजय चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा पर कटाक्ष किए, वहीं दुष्यंत चौटाला ने हार की टीस बयां करते हुए विरोधियों पर प्रहार करते हुए कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरने का आह्वान किया।

चरखी दादरी की जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है। कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के परिणामों से हतोत्साहित न हो। वह पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ चुनावी रण में उतर जाएं, आने वाला कल आपका होगा। अजय चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजा का राज नहीं कि तिलक करने से भूपेंद्र हुड्‌डा राजा बन जाएंगे। भूपेंद्र हुड्‌डा को खुद की टिकट मिलने की तसल्ली नहीं है। कांग्रेस में दावा करने वाले फेल हुए हैं। यहीं कारण है कि किरण-श्रुति ने भी टिकट के दावे बहुत किए, मगर अब भाजपा में चले गए। 

वहीं हरियाणा में कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई बारे अजय चौटाला ने कहा कि बेकायदगी करने वालों की ईडी की कार्रवाई सही है। कांग्रेसियों ने ऐसा किया है तो भुगतेंगे ही। अजय चौटाला ने विधानसभा में जजपा का किसी पार्टी गठबंधन से संकेत दिए और कहा कि राजनीति में संभावनाएं ही होती हैं और कर भी देते हैं। सम्मेलन में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को लोकसभा चुनाव में हार की टीस दिखाई दी। उन्होंने कहा कि विरोधी दुष्प्रचार करने में कामयाब रहे तो हम हार गए। अब दोबारा मजबूती से कार्यकर्ताओं की बदौलत रण में उतरेंगे और मात्र 95 दिनों में कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते सरकार बनाने में कामयाब होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static