अजय चौटाला का वीरेंद्र सिंह पर पलटवार, बोले- कौन हैं वह, किस हैसियत से करते हैं ये बातें
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 10:22 AM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : प्रदेश में 2024 के चुनावों को लेकर सियासत का पारा चरम पर है।चुनावों से पहले ही नेताओं की एक-दूसरे पर जुमलेबाजी तेज हो गई है। रविवार को भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने अपने पिता व भाई पर पलटवार किया। वहीं भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह पर भी कटाक्ष किया।
बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री विरेंद्र सिंह ने कहा था कि जेजेपी को बीजेपी में मर्ज हो जाना चाहिए। इस पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय ने कहा कि वीरेंद्र सिंह कौन हैं और वो किस हैसियत से ये बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह ना भाजपा के राष्ट्रीय व ना प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि देश में एमएलए व एमपी तो बहुत सारे हैं, कौन पूछता है।
वहीं इनेलो द्वारा कांग्रेस से गठबंधन करने की बातों पर अजय चौटाला ने अपने पिता व भाई पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अब ओपी चौटाला ही बताए कि अछूत कांग्रेस अब कैसे छूत हो गई और कांग्रेस के विरोध में पैदा हुए अभय बताए कि आज कांग्रेस से परहेज़ क्यों नहीं। साथ ही अभय द्वारा जमुना पार वालों को हरियाणा पार करने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह तो अमेरिका तक जाना चाहते हैं। साथ ही कहा कि मैं तो शुरू में ही हरियाणा पार जाकर राजस्थान से चुनाव जीता था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)