मांगों को लेकर मुखर हुआ सर्वकर्मचारी संघ, सभी विधायकों व सांसदों को सौंपेंगे ज्ञापन

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 01:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशव्यापी आंदोलन के अगले चरण में 1 से 7 जुलाई तक सभी विधायकों व हरियाणा के सांसदों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इससे पहले सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों, विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुका है और 28 जून को जेल भरो आंदोलन के तहत सभी जिलों में 60 हजार से अधिक गिरफ्तारियां देकर अपनी सांगठित ताकत का अहसास सरकार को करवा चुका है। 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान धर्मबीर फोगाट व महासचिव सुभाष लाम्बा ने बताया कि विधायकों को ज्ञापन जन-प्रतिनिधि होने के नाते कर्मचारियों की आवाज विधानसभा के अंदर व बाहर उठाने की मांग को लेकर दिए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार व विभागीय मंत्री आंदोलनों के बाद कर्मचारी संगठनों के साथ हुए समझौतों को लागू नहीं कर रहे जिसके कारण कर्मचारियों को बार-बार आंदोलन करने पड़ रहे हैं। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के उपप्रधान सबिता, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बाटू व ऑडिटर सतीश सेठी ने बताया कि सरकार गैस्ट टीचरों को समान काम-समान वेतन देने का वायदा पूरा नहीं कर रही है। कम्पयूटर टीचरों एवं लैब सहायकों की लगातार पिटाई करने के बावजूद केवल सेवा विस्तार किया गया है, वेतन बढ़ौतरी का मामला लटका दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static