अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हुई हैक, हैकर्स ने लिखा- इसे बंद करो, वर्ना हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:19 PM (IST)

फरीदाबाद:  हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया. वेबसाइट खोलते ही स्क्रीन पर एक धमकी भरा मैसेज दिखाई दिया, जिसमें यूनिवर्सिटी को बंद करने और इस्लामिक जिहाद करने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात कही गई हालांकि कुछ घंटों बाद वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया ।

वेबसाइट पर लिखा था, "भारत की धरती पर इस तरह की इस्लामिक यूनिवर्सिटी की कोई जगह नहीं है. अगर भारत में रहना है तो शांति से रहना होगा, नहीं तो इस्लामिक जिहाद करने वालों को भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसे चेतावनी समझें, क्योंकि हम तुम्हारी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इसे बंद करो, वर्ना हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे।

 
यूनिवर्सिटी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है। फरीदाबाद पुलिस ने यहां टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले फैकल्टी मेंबर, कुछ छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पूछताछ की है। सबसे बड़ा शक डॉ. मुजम्मिल शकील पर है, जो अल-फलाह हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में काम करते थे. उनके कमरे से भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था, जो विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होता है। एक अन्य डॉक्टर पर फिदायीन बनने का शक है. जम्मू-कश्मीर पुलिस भी डॉ. मुजम्मिल से पूछताछ कर रही है।


दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी. जांच में सामने आया है कि इस धमाके के तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के अरेस्ट डॉक्टरों से जुड़ रहे हैं। अल-फलाह यूनिवर्सिटी को साल 2014 में यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था। इसका प्रबंधन अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट करता है। कैंपस फरीदाबाद के धौज इलाके में 70 एकड़ से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ है। यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट समेत कई कोर्स चलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static