Rohtak: दवाई के नाम पर शराब की तस्करी, 518 पेटियां बरामद...ऐसे हुआ मामले का खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 01:43 PM (IST)

रोहतक:  सदर थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर दवा की पेटियों में भरकर ले जाई जा रही 50 लाख की अवैध शराब जब्त की है। तस्करों ने बंद बॉडी के ट्रक में शराब की तस्करी कर रहे थे। इतना ही नहीं, माल की बिल्टी भी दवाइयों के नाम पर बना रखी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो बताया कि जो मालिक था, वह कार से आगे-आगे चल रहा था, लेकिन पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग खड़ा हुआ। हालांकि, चालक तस्कर का नाम नहीं बता पाया है।

सदर थाना प्रभारी ऋषभ सोढ़ी ने बताया कि एएसआई मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि जींद की ओर से एक बंद बॉडी के ट्रक में रोहतक में शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। पुलिस ने जींद बाईपास के नजदीक पहुंचकर ट्रक को रुकवाया और चालक से माल के बारे में पूछा। चालक ने बताया कि कंपनी से रोहतक के लिए दवा आई है। कागज दिखाने की बात की तो चालक ने दवा के कागजात दिखाए। इसमें दवाओं की जानकारी दे रखी थी। पुलिस को संदेह हुआ तो गाड़ी को खोलकर जांच की बात कही तो वह नहीं माना।

 इस पर सख्ती करते हुए जांच कराने के लिए तैयार हुआ तो पाया कि गाड़ी में शराब की 518 पेटी थीं, जो दवाओं की तरह पैक कर रखी थी और उस पर लेबल भी उसी तरह के चस्पा थे। चालक से पूछा कि मालिक कौन है तो उसने बताया कि नाम नहीं जानता, लेकिन उसकी गाड़ी के आगे-आगे कार में थे और पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस ने सोनीपत के जसराना निवासी आरोपी ट्रक चालक सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static