Weather Update: हरियाणा के इन 6 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, बीमारी फैलने की अशंका बढ़ी
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 09:43 AM (IST)

कैथल: हरियाणा में आज 6 जिलों में बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। इन जिलों में उत्तर हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल जिले शामिल हैं। राज्य में अभी भी 606 गांव और 33 शहरों में बाढ़ का प्रभाव है। चिंताजनक बात यह है कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों में तेजी से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। शहर के साथ ही गांव में आई फ्लू संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब तक सूबे में 4700 लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं।
वहीं अच्छी बारिश से की फसलों को जरूर फायदा हुआ है। पिछले साल के मुकाबले खरीफ की फसलों की बुआई 88 हजार एकड़ ज्यादा हो चुकी है। पिछले साल 61.57 लाख एकड़ में बिजाई हुई थी, जो इस बार बढ़कर 62.45 लाख एकड़ पर पहुंच गई है। धान की बुआई का लक्ष्य इस बार 30 लाख एकड़ है, जो अधिक बारिश होने के कारण 30.47 लाख एकड़ तक पहुंच गया है। पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा 40 हजार एकड़ से ज्यादा धान की रोपाई हुई है।