ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में सोनीपत के पहलवानों की धूम, जीते 7 मेडल (Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 02:54 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी):सोनीपत के खरखौदा प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में 7 मेडल जीते। जिनमें 2 गोल्ड पदक, 2 रजत पदक और 3 कास्यं पदक शामिल है। यह प्रतियोगिता चौधरी देवीलाल विश्वविध्यालय सिरसा में 22 फरवरी 2017 से 27 फरवरी 2017 तक खेली गई। सज्जन भनवाला ने 74 किलोग्राम में गोल्ड व पुशपेेंदर मलिक ने 120 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। संदीप दहिया ने 66 किलोगा्रम में और राहुल ने 80 किलोग्राम में रजत पदक जीता। अशोक मलिक ने 71 किलोग्राम में मनीश सरोहा ने 80 किलोगा्रम में व योगेश ने 96 किलोग्राम में कांस्य पदक जीते। सोनीपत के खरखौदा पहुंचने पर इनका जोरदार स्वागत किया गया। इतना ही नहीं इन मेडल विजेता पहलवानों को ट्रैक सूट से सम्मानित किया गया। कोच ओमप्रकाश दहिया और प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य कोचों के द्वारा भी पहलवानों का फुलमालाओं से स्वागत किया गया व प्रशिक्षण केन्द्र पर मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static