कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सब एक : विज

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 10:26 AM (IST)

अम्बाला छावनी (जतिन) : गृहमंत्री अनिल विज ने अपने परिवार के साथ मोमबत्ती व दीपक जलाया। अनिल विज ने कहा कि अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है उसमें पूरे राष्ट्र ने रात 9 बजे मोमबत्तियां, दीये, मोबाइल की लाइट जलाकर यह संदेश दिया है कि हम हिंदुस्तान के चाहे किसी भी क्षेत्र के हों, हमारी कोई भी भाषा हो, हमारा कोई भी धर्म हो, हमारी कोई भी जाति हो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सब एक हैं और प्रधानमंत्री के साथ हैं। 

कांग्रेस द्वारा दीप जलाने को लेकर राजनीति करार देने के मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह कांग्रेस की समझ से परे की बात है। इस तरह के कार्यक्रम का महत्व कांग्रेस नहीं समझ सकती है। इससे देश की ताकत बढ़ती है, शक्ति बढ़ती है और वह लोग जो इस लड़ाई में लडऩे के लिए लगे हुए हैं उनको भी बल मिलता है। विज ने कहा कि यह जो रोशनी है वह हमेशा ही अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने का एक सकारात्मक पक्ष प्रस्तुत करती है जिसका समर्थन आज फि र से पूरे देश ने किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static