Anil Vij on Rahul Gandhi: अनिल विज ने राहुल गांधी को क्यों कहा कि कांग्रेसियों को ले जाएं पाकिस्तान?

punjabkesari.in Friday, Jun 20, 2025 - 04:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राहुल गांधी के बयान को पकिस्तान मीडिया खूब चला रहा है। जिस पर अनिल विज ने राहुल गांधी को पाकिस्तान का प्रवक्ता बता दिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने मान लिया है कि भारत ने उनके बेस कैंप को नुकसान पहुंचाया है। विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी बोल रहे हैं कि हिंदुस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कुछ नहीं किया, राहुल गांधी कांग्रेसियों को बस में भरकर पाकिस्तान ले जाएं और दिखाकर लाएं कि कैसे हिंदुस्तान ने पाकिस्तान का एयरबेस तबाह किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पाकिस्तान के प्रवक्ता बन गए हैं। 

बता दें कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर नियम तोड़ते नजर आते हैं, सड़क पर डिवाइडर पार करते हैं। जिस पर विज ने कहा कि ड्राइवर रोज लोगों को उनके घर तक पहुंचाते हैं बहुत बड़ा काम करते हैं। विज ने कहा कि वे सोच रहे हैं कि बड़ी बड़ी कंपनियों को बुलाकर ट्रैफिक नियमों को लेकर इन्हें रिफ्रेशर कोर्स करवाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static