महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसाः रेवाड़ी में आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, एसोसिएशन ने लिया फैसला
punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 08:42 AM (IST)

रेवाड़ीः महेंद्रगढ़ के उन्हानी सड़क हादसे के बाद स्कूल संगठनों ने भी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही इस बड़े शोक में रेवाड़ी जिला के स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद रखने की घोषणा कर दी।
प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रेवाड़ी सहित अन्य संगठनों ने संदेश जारी किए थे। इसमें कहा कि पड़ोसी जिले महेंद्रगढ़ में हुए हादसे के मद्देनजर शोक व्यक्त करते हुए जिला के विद्यालयों का भी 1 दिन का अवकाश रहेगा। सभी साथी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसले की एकजुटता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।