रेवाड़ी में निजी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 12:20 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी नारनौल मार्ग पर एक निजी बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में एक दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए, जिन्हें रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर व अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ घायलों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

खबरों के मुताबिक बीती देर रात एक निजी बस रेवाड़ी से नारनौल जा रही थी। जैसे ही बस गांव माजरा बस स्टैंड पर सवारियां उतारने के लिए रुकी तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। जबकि दर्जनभर लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर व अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया, जिनमे से कुछ की हालत गम्भीर बाहर बताई जा रही है। हादसे में मरने वाला शख्स दिल्ली पुलिस का जवान बताया जा रहा है। बहरहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static