ग्रेनेड हमले के मामले में सभी सात आरोपी अंबाला जेल में शिफ्ट,जानें क्यो लिया गया ये फैसला

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 12:26 PM (IST)

सिरसा: सिरसा महिला पुलिस थाने पर 25 नवंबर 2025 को हुए ग्रेनेड हमले के मामले में सभी सात आरोपियों को सिरसा जेल से अंबाला सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर जेल अधीक्षक को ये निर्देश जारी किए गए थे। कोर्ट ने आदेश में कहा कि इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली है। आरोपियों पर अब एनआईए स्पेशल कोर्ट, पंचकूला में मुकदमा चलेगा।
विज्ञापन


इसके बाद सिरसा जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में आरोपी गुरजंट सिंह, मोहम्मद सिजान उर्फ सिजान गाजी, धीरज कुमार, विकास कुमार, सुशील, संदीप और विकास को अंबाला सेंट्रल जेल पहुंचाया।अब इनकी पेशी एनआईए स्पेशल कोर्ट में होगी। सिरसा एसआईटी की जांच में इस घटना के पीछे आतंकी नेटवर्क, खालिस्तानी कनेक्शन और पाकिस्तानी गैंगस्टरों की संलिप्तता का खुलासा हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static