बहन पर लगे आरोप आखिरकार झूठे हुए साबित, न्यायालय पर था पूरा विश्वास: कैप्टन अजय यादव

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 09:18 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): चंडीगढ की विशेष सीबीआई अदालत ने 2008 के मामले में सेवानिवृत न्यायाधीश निर्मल यादव को आज बरी कर दिया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्मल यादव के भाई और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि सत्य कभी पराजित नहीं हो सकता है। हमें न्यायापालिका पर पूरा विश्वास था और आज 17 साल बाद इंसाफ मिला है। लेकिन इन सालों में बहन निर्मल यादव ने जो खोया है उसकी पूर्ति कैसे होगी। 

अजय यादव ने कहा कि वे सेशन जज से हाईकोर्ट की जज बनी थी। अगर उनको पदोन्नती मिलती तो सुप्रीम कोर्ट की जज भी बनती और एक महिला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचती। लेकिन एक झूठे मामले की वजह से उनका अधिकार उनसे छीन लिया गया।

झूठे मामले बंद होंगे तब होगा संविधान लागू- अजय यादव

यादव ने कहा उस समय जो कैश मिला था वह उनके घर या दफ्तर पर नहीं मिला था, फिर भी उन पर मुकदमा चलाया गया। उनकी गरिमा और हमारे परिवार पर जो आरोप लगाए गए थे आखिरकार वे झूठे साबित हुए, लेकिन उसकी भरपाई कैसे हो सकती है। जिस दिन इस प्रकार के झूठे मामले बंद हो जाएंगे उस दिन सच्चे मायने में संविधान और लोकतंत्र पूरी तरह लागू हो जाएगा। कैप्टन यादव ने कहा कि भले ही आज बहन निर्मल यादव बरी हो गई हैं, लेकिन 17 साल बड़ी मुश्किल से गुजरे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static