अब आवारा कुत्तों पर लगेगी लगाम, इस शहर में शुरू हुआ नसबंदी और टीकाकरण अभियान
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 04:00 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी में लगातार बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया है। नगर परिषद की ओर से इस कार्य के लिए 45 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है, जिसके तहत शहर में करीब तीन हजार आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी।
नगर परिषद ने आवारा कुत्तों की नसबंदी और वैक्सीनेशन के लिए स्नेह एनीमल वेलफेयर ट्रस्ट फर्म को ठेका दिया है। फर्म द्वारा मानवीय और सुरक्षित तरीके से कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी के साथ-साथ आवश्यक टीकाकरण भी किया जाएगा, ताकि भविष्य में उनकी संख्या पर नियंत्रण के साथ-साथ रेबीज जैसी बीमारियों से भी बचाव हो सके।
नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला नागरिक अस्पताल परिसर में विशेष कार्रवाई की गई। अस्पताल में आने वाले रोगियों, उनके परिजनों, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य किया गया। पकड़े गए कुत्तों को मानवीय ढंग से सुरक्षित रूप से किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर छोड़ा जा रहा है।

नगर परिषद ईओ सुशील कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों की बढ़ती आवाजाही के कारण रोगियों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और आपातकालीन सेवाओं में आने वाले मरीजों को असुविधा और भय की स्थिति का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)