रोहतक के जाट भवन में 50 लाख के घोटाले का आरोप, कार्यकारिणी महासचिव ने की सरकार से जांच कराने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 08:27 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : शहर के सेक्टर-1 स्थित जाट भवन की कार्यकारिणी पर कार्यकारिणी के महासचिव सुभाष कादियान ने  भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि यह गड़बड़झाला जाट भवन के निर्माण से लेकर अभी तक चल रहा है, जो लगभग ₹50 लाख तक का घोटाला है। उन्होंने जाट भवन की कार्यकारिणी के प्रधान और कोषाध्यक्ष पर पैसे के लेनदेन में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधान मेजर चंद्र सिंह ने कई चेक बिना मंजूरी के जारी किए हैं। यहां तक कि भवन में दान देने वाले आजीवन सदस्यों की राशि में भी गड़बड़ बताई गई है। इसके अलावा भवन में सामान की खरीद को लेकर हो रहे भ्रष्टाचार में कार्यकारिणी के कई लोगों की संलिप्तता की बात कही है।

कादियान ने सरकार से मांग की है कि भवन निर्माण से लेकर आज तक भवन में आए पैसे और उसके खर्च का ऑडिट होना चाहिए और आमदनी और खर्च की ब्यौरे वार जांच होनी चाहिए। इस जांच  जिनकी गड़बड़ पाई जाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। सुभाष कादियान का कहना है कि यह लोग समाज के लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं भवन के जो कमरे यात्री ठहरने के लिए किराए पर दिए जाते हैं उनमें भी आए दिन गोलमाल किया जाता है। जिस का पर्दाफाश होना जरूरी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static