Jind: दिनदहाड़े सुनार से 50 लाख की लूट, पिस्तौल के बल पर दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:12 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के पौली गांव के पास दिन-दहाड़े एक सुनार से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और 5 किलो चांदी लूटकर भाग गए। आरोपियों ने सुनार के साथ मारपीट भी की। लूटे गए जेवर की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार जींद के विकास नगर का रहने वाला अनिल सुनार का काम करता है। अनिल ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को अपनी बाइक पर रोहतक से सोना-चांदी लेकर जींद की तरफ आ रहा था। उसके पास 500 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और कुछ कैश था। जब वह रोहतक सेजींद की तरफ पौली गांव के पास पहुंचा तो पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर 5 युवक आए। उन्होनें उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। बाइक रूकते ही डंडे-बिंडों से उसके साथ हमला कर दिया। फिर पिस्तौल के बल पर उससे सोना, चांदी लेकर फरार हो गए।
बचाने वालों की दिखाई पिस्तौल
अनिल ने बताया कि आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने पिस्तौल लहराते हुए धमकी दी। आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अनिल को अस्पताल में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बीती रात हुए मर्डर से 200 मीटर दूर हुई वारदात
रविवार को देर सांय लगभग 9 बजे पौली गांव के पास पैट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने 2 युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। अभी मर्डर की घटना को मात्र 17 घंटे ही हुए थे कि उसी घटनास्थल से मात्र 200 मीटर दूरी पर बदमाशों ने व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)