बस स्टैंड पर जल्द शुरू होगी कैशलेस सुविधा: कृष्ण लाल पंवार
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 09:20 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज एक कार्यक्रम में अंबाला पहुंचे थे। अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंवार ने कहा कि हरियाणा के सभी जिलों के बस स्टैंड पर रोडवेज जल्द ही सफर करने वाले लोगों को कैश लेस सुविधा उपलब्ध करवाएगी।
परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि इसके लिए बाकायदा एसबीआई बैंक से अनुबंध कर लिया गया है और एसबीआई की स्वाइप मशीनों को सभी बस अड्डों पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। परिवहन मंत्री की माने तो जल्द ही सरकार के पास स्वाइप मशीने आ जाएगी। जिसके बाद हरियाणा के सभी बस डिपो पर कैशलेस की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही सरकार ई टिकटिंग की सुविधा भी बसों में शुरू करने जा रही है।