अंबाला में डेंगू को लेकर प्रशासन का रवैया सुस्त, कहीं भी नहीं दिए फॉगिंग के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 03:33 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में हर साल डेंगू जमकर कहर बरपाता है, लेकिन बावजूद इस सब के हमेशा प्रशासन का रवैया सुस्त रहता है। आलम इस बार भी ठीक ऐसा ही है, प्रशासन ने कहीं भी फॉगिंग के आदेश नहीं दिए हैं। लगातार बीच-बीच में बरसात भी हो रही है। ऐसे में बरसाती पानी कई जगह जमा हो गया है, जो डेंगू को न्योता दे रहा है।
बता दें कि एनएचएम की हड़ताल के चलते लारवा चेकिंग का काम भी प्रभावित हुआ। उसके बाद भी प्रशासन तैयारियों पर फोकस नहीं कर रहा। लोगों का कहना है कि उनके इलाके में खाली प्लॉटो के अंदर पानी भरा पड़ा है लेकिन इस तरफ प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे उन्हें बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस बारे में जब नगर परिषद चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक डेंगू का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है और फॉगिंग भी शुरू नहीं की गई है। नाही उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई पत्र फॉगिंग के लिए जारी किया है।
वहीं बात स्वास्थ्य विभाग की करें तो स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू होने के बाद के निपटने के प्लान तो बना रखें हैं लेकिन डेंगू न फैले उसको लेकर कोई प्लान नही बनाया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग ख्याल रखें, वैसे उनकी तैयारी पूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)