अंबाला: कोर्ट के आदेश के बाद दरगाह की ध्वस्त, भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 08:38 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर): शहर में सेक्टर 7 के नजदीक अम्बाला हिसार हाइवे पर बनी दरगाह को मंगलवार को तोड़ दिया गया। दरअसल जिस जगह पर कई दशकों से यह दरगाह बनी थी उस जगह को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सरकारी बता रहा था। इसके बाद विवाद गर्माया तो मामला कोर्ट पहुंच गया। जहां आज कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन की निगरानी में खुद दरगाह के प्रबंधकों ने दरगाह को तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल भी तैनात रहा।
मामले को लेकर अधिवक्ता संदीप सचदेवा का कहना है कि जिस जगह को दरगाह प्रबंधन अपना बताता था आज उसी जगह से खुद कब्जा हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जगह सरकारी जगह है जिस पर कब्जा किया गया था। उन्होंने की आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मुहिम रंग लाई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अगर कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा कर कोई ऐसा स्थान बना संज्ञान में आएगा तो उस पर भी एक्शन लिया जाएगा।