छोटी-मोटी चोरी नहीं, बड़े-बड़े कारनामे कर चुकी है पंजाब की ये छोरी
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:09 PM (IST)

नारायणगढ़ (अंशुल वालिया) : अंबाला के नारायणगढ़ में कुछ दिन पहले दर्ज हुए चोरी के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। इस मामले में अंबाला सीआईए 2 ने लड़की को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई लड़की अमृतसर की काजल है जो पंजाब के कई बैंक डकैतियों में शामिल रही है। इसके अलावा इस युवकी का नाम सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से भी जुड़ा है।
इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर बलकार सिंह ने कहा कि अंबाला के नारायणगढ़ में कुछ दिन पहले एक महिला ने ग्लैमर लुक और अपनी पर्सनैलिटी दिखाई। दुकानदार का विश्वास जीतने के बाद 2 सोने की अंगुठियां चोरी कर फरार हो गई थी। ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई थी। सब इंस्पेक्टर ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर अंबाला सीआईए 2 ने अमृतसर की रहने वाली काजल को गिरफ्तार किया है। काजल से पुलिस ने सोने की अंगूठियां बरामद कर ली है। काजल ने पुलिस जांच में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि युवती पर पंजाब में 5 केस दर्ज है और इसके ग्रुप के सदस्यों के पास से हथियार बरामद किए हैं, जिन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
5 से 6 बैंकों लूट की वारदात को अंजाम दियाः आरोपी युवती
आरोपी युवती काजल ने बताया वो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी और वहां नशे की आदी हो गई थी तो वो इस लाइन में आ गई और पंजाब के अमृतसर और तरनतारन इलाके में 5 से 6 बैंकों लूट की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन अब वो सुधरना चाहती है।
14 दिन के लिए अंबाला की सेंट्रल जेल में भेजी युवती
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काजल जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप की सदस्य है और उस गैंग के लिए रेकी करने का काम करती है। बताया जा रहा है काजल ने सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी रेकी करने वालो को गाड़ी मुहैया करवाई थी। फिलहाल काजल को आज नारायणगढ़ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए अंबाला की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)