66 किलोग्राम भार वर्ग में अंबाला की छोरी का जलवा, गोल्ड मेडल जीता

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 06:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला छावनी की रहने वाली 9वीं कक्षा की छात्रा हरनूर ने रोहतक एनबीए में हुई छठी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंबाला का नाम रोशन करते हुए 66 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। वही हरनूर के बॉक्सिंग कोच संजय का कहना हैं कि ये उसकी कड़ी मेहनत के कारण हुआ तो परिवार का कहना हैं कि वे किसान परिवार हैं, लेकिन हरनूर का खेल के प्रति लग्न देखकर वे उसका साथ दे रहें हैं।

हरनूर लगातार बॉक्सिंग मे मेहनत करती आई हैं और अपने साथियों से भी अव्वल रहती आई हैं। उसके बॉक्सिंग के कोच भी उसकी मेहनत देखकर उससे काफी खुश हैं ! हरनूर के कोच संजय कुमार ने बताया कि हरनूर की कड़ी मेहनत के दम पर ही उसने यह मेडल हासिल करने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी चाहिए कि वह खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लें और अंबाला व प्रदेश का नाम रोशन करें। मेडल जितने के बाद हरनूर भी काफी खुश हैं और ऊंचा मकाम हासिल करने के लिए वो काफी मेहनत कर रही हैं। 

बॉक्सर हरनूर ने बताया कि वह जितना समय बॉक्सिंग के लिए देती हैं उतना ही समय अपनी पढ़ाई के लिए भी देती हैं। उन्होंने बताया कि मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती हूं, जिसके लिए मैं चाइना जाकर ट्रेनिंग करूंगी। हरनूर की माता जैसमीन बहगल ने बताया कि हम किसान परिवार से संबंधित हैं, लेकिन बेटी में खेल की लग्न को देखते हुए हम उसे पूरा सहयोग  दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारी बेटी देश का नाम रोशन करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static