अंबाला: सेंट्रल जेल में हवालाती की मौत, एक रात पहले लौटा था अस्पताल से

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 03:59 PM (IST)

अंबाला(अमन):  अंबाला की सेंट्रल जेल में एक हवालाती की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय अजय को पंचकूला से अंबाला जेल भेजा गया था, लेकिन आज उसकी मृत्यु हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज भी अजय की दिन में तबीयत खराब होने पर उसे अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल लाया गया था , जहां से इलाज के बाद उसे वापिस जेल भजे दिया गया , लेकिन रात को अचानक दुबारा  उसे फिर अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक वह मर चुका था।  जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि मृतक अजय पर  IPC की धारा 392 , 397 और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। फ़िलहाल अब पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static