दिल्ली चुनाव को लेकर RPF अलर्ट, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन से 50 लाख का सोना और नकदी बरामद

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:58 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ द्वारा एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। कल शताब्दी एक्सप्रेस को अंबाला से लेकर दिल्ली तक चैक किया गया। चैकिंग के दौरान एक यात्री से 650 ग्राम सोना और दो यात्रियों के पास से साढ़े 7 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरपीएफ ने पकड़े गए लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नई दिल्ली आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया है। 

इस मामले पर जानकारी देते हुए अंबाला कैंट आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ लगातार चैकिंग अभियान चला रहा है। चैकिंग की सूचना पर कुछ लोग वीआईपी ट्रेनों के माध्यम से अवैध सामाग्री दिल्ली की ओर पहुंचा रहे हैं। उस सूचना को हमारे द्वारा सीनियर सिक्योरिटी कमिश्नर अरूण त्रिपाठी को अवगत कराया गया। उनके आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया। 

अंबाला कैंट आरपीएफ इंचार्ज ने बताया कि अंबाला से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस को चैक किया गया, जिसमें चैकिंग के दौरान एक यात्री के पास से 650 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, 2 यात्रियों से करीब साढ़े 7 लाख रुपये के लगभग कैश बरामद हुआ है। आरपीएफ ने पकड़े गए यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन कोई उचित उत्तर नहीं दिए जाने पर आरपीएफ ने पकड़े गए लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नई दिल्ली आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया गया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static