हरियाणा के लाल ने किया नाम रोशन, जिम्नास्टिक में जीता गोल्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 02:52 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला छावनी के रहने वाले योगेश्वर ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में एक बार फिर से हरियाणा और अंबाला का नाम रोशन किया है। गुजरात के सूरत में चल रही जिम्नास्टिक ऑल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप जोकि 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन 12 खिलाड़ियों में से योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्ट बनने का गौरव हासिल किया।

अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा 

योगेश्वर के कोच सतपाल ने बताया कि गुजरात के सूरत में चल रही जिम्नास्टिक आल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप जोकि 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में अंबाला के योगेश्वर सहित कई खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंबाला से हरियाणा की टीम में 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन 12 खिलाड़ियों में से योगेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का चैंपियन जिम्नास्टिक बनने का गौरव हासिल किया। इस प्रतिस्पर्धा में योगेश्वर ने सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। 

योगेश्वर ने अपने जूनियर के लिए कही ये बात 

उन्होंने कहा कि जानवी मल्होत्रा ने रिदमिक जिम्नास्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, योगेश्वर का कहना हैं कि उन्हें बहुत गर्व महसूस होता हैं कि उन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ और गोल्ड मेडल जीत पाया। उन्होंने कहा कि वे अपने जूनियर को भी यही कहेगे कि ज्यादा मेहनत करें और हरियाणा के लिए मेडल लेकर आएं।

आने वाले समय में प्रदर्शन और अच्छा होगाः जिला खेल अधिकारी
 
अंबाला के योगेश्वर के गोल्ड मेडल जीतने पर जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह रंगा भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज बहुत ही खुशी की बात हैं कि अंबाला का खिलाड़ी जिमास्टिक में 3 गोल्ड मेडल लेकर आया। गुजरात के सूरत में चल रही जिम्नास्टिक आल एज ग्रुप नेशनल चैंपियनशिप मे योगेश्वर 3 गोल्ड मेडल 3 इवेंट मे लेकर आया हैं जिसमें एक लड़की भी ब्रॉज मेडल लेकर आई हैं। ये बहुत ही खुशी की बात हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद हैं कि आने वाले समय मे ये प्रदर्शन और अच्छा होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static