महेंद्रगढ़ में मनाई गई अंबेडकर जयंती, पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को किया नमन
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 03:58 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : जिले में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने भी पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब अंबेडकर को नमन किया।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिले में आज कई जगह पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहर के अंबेडकर चौक पर बाबा साहब की प्रतिमा पर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पुष्प अर्पित किए। पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने सैकड़ों लोगों के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ उन्होंने अपने निवास जयराम सदन पर भी बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया।
पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित, पिछड़ों, वंचितों व जरूरतमंदों के लिए संविधान में अनेक अधिकार दिए हैं, जिसकी बदौलत ही आज हर वर्ग के लोग आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर छतरी बनाई जाएगी। लाइट व फव्वारे की व्यवस्था करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)