बढ़ते CORONA के बीच भी लोग बरत रहे लापरवाही, नियमों का कर रहे उल्लंघन(VIDEO)
4/8/2021 6:53:24 PM
चंडीगढ़ में जहां एक और कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती करते हुए रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है वहीं अगर शहर की मार्केट का हाल देखें तो लोग अभी भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना ना करते हुए दिखाइए देंगे जी हां हम बात कर रहे हैं सेक्टर 22 मार्केट की, जहां पर एसडीएम की अगुवाई वाली टीम बिना मास्क पहने हुए लोगों के चालान काटे लेकिन वही ज्यादातर लोग उनके साथ बहस करते हुए भी नजर आए एक ने तो हद ही कर दी वो चालान के पैसे देने के लिए तैयार ही नहीं हुआ जिसके बाद हार कर पुलिस बुलानी पड़ी और उसके खिलाफ चालान तो किया ही गया और साथ ही पुलिस कार्रवाई भी कर दी गई
Related News
2 hours ago
करोड़ों की परियाजनाओं का हुआ शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष GIAN CHAND GUPTA रहे मौजूद(VIDEO)

3 hours ago
राकेश टिकैत ने ओपी चौटाला से की मुलाकात, बोले- मुख्यमंत्री खट्टर आर्मी के जनरल हैं क्या?
