हरियाणा में होने वाली अमित शाह की रैलियां स्थगित, सुभाष बराला ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 01:59 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में होने वाली अमित शाह की रैलियां स्थगित कर दी गई है। अमित शाह के द्वारा 16 मई और 17 मई को रैलियां की जानी थी और बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया जाना था, लेकिन उन रैलियों को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा भाजपा लोकसभा चुनाव संयोजक और अब राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने दी।

सुभाष बराला ने बीजेपी के 400 सीट पर करने के नारे को लेकर कहा कि भाजपा 400 सीट पार कर रही है। हरियाणा और पूरे भारत में बीजेपी का माहौल बना हुआ है। किसानों के विरोध को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि किसान आंदोलन के समय जो कानून बनाए गए थे, वह प्रधानमंत्री ने वापस ले लिए थे। उसके बाद भी किसानों की मांगों को लगातार हल करने का प्रयास बीजेपी के द्वारा किया जाता रहा है। जो लोग किसान आंदोलन में थे, उनमें से अधिकतर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और वही लोग विरोध कर रहे हैं। देवेंद्र सिंह बबली के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कौन बीजेपी में आ रहा है, लेकिन उन्हें सिर्फ इतना जरूर पता है कि जनता भाजपा के साथ है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static