पानीपत में नकली शहद बनाने वालों का भंड़ाफोड़, मौके पर पहुंची फूड सप्लाई विभाग की टीम ने की ये कार्रवाई
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 03:46 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत की नई सब्जी मंडी के पास नकली शहद बनाने वालों का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस व फूड सप्लाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फूड सप्लाई विभाग की टीम ने सैंपल लिए, वहीं पुलिस ने नकली शहद को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
बता दें कि पानीपत की नई सब्जी मंडी में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहने वाले लोग फेविकोल, फिटकरी व चीनी मिलाकर नकली शहद बना रहे थे। लोगों को जहर परोसने का काम कर रहे थे। चौकीदार ने इसकी सूचना मंडी के प्रधान को दी, जिसके बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने नकली शहद व बनाए जाने वाले सामान को कब्जे में ले लिया है। वहीं फूड सप्लाई विभाग की टीम ने सैंपल ले लिए हैं। पुलिस का कहना है कि सैंपल ले लिए हैं और नकली शहद बनाने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)