Ambala Accident: खाना खाने के बाद सैर के लिए निकले परिवार के साथ हुआ हादसा, बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:07 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला शहर के धुलकोट गांव में रात को खाना खाने के बाद सैर के लिए निकले परिवार को तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह से चपेट में ले लिया। इस हादसे में 2 साल की बच्ची, दादा-दादी व पड़ोस में रहने वाली महिला बुरी तरह से घायल हो गए।हादसे के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव में चीख पुकार मच गई। इस दौरान घायलों को अंबाला शहर के सिविल हस्पताल में लाया गया। जहां सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिवार की मानें तो कार चालक नशे में धुत्त था और उसने एक दम से कार भगा ली और उनके ऊपर कार चढ़ा दी। हादसे के बाद पुलिस ने कार चला रहे लापरवाह वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में तो ले लिया लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। फिलहाल पुलिस का कहना है आगे कि कार्रवाई जल्द की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)