Order डिलीवरी करने गए Delivery Boy के साथ हुआ हादसा, बाइक टूटी... हेलमेट भी हुआ चकनाचूर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 05:26 PM (IST)

कैथल: हरियाणा के करनाल–कैथल रोड पर भीषण सड़क हादसे में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक ओर हेलमेट के परखच्चे उड़ गए। युवक बाइक पर सवार हो जोमैटो कंपनी का बैग लिए फूड डिलीवरी देने जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

 हादसे के बाद राहगीरों ने जैसे ही युवक को घायल अवस्था में देखा तो अन्नान–फानन में तुरंत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस घटनास्थल पर भी पहुंच कर हादसे मुआयना कर रही है।

पुलिस को जानकारी देते हो हादसे के प्रत्यक्षदर्शी संजय ने बताया कि युवक सड़क पर फूड डिलीवरी के ऑर्डर देने के लिए जा रहा था। इसी बीच जब वह चिड़ाव मोड पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर जा गिरा। वहीं बाइक भी टूट गई। युवक सड़क पर इतनी जोर से गिरा कि हेलमेट भी चकनाचूर हो गया।

मृतक की पहचान करनाल के पृथ्वी विहार निवासी रवि के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सदर थाना के आईओ को मामले की जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिसवमामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static