समालखा में NH पर हादसा, टायर फटते ही ब्रेजा बेकाबू होकर कार से टकराई, मौके पर मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 09:03 PM (IST)

समालखा (विनोद लाहोट) : नेशनल हाईवे-44 पर रॉयल वेनेटी के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से पंजाब जा रहे एक परिवार की ब्रेज़ा कार का तेज रफ्तार में टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर की ग्रिल से टकराई और फिर आगे चल रही कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। 

हादसे में पंजाब नंबर ब्रेजा कार में सवार दो मासूम बच्चों, एक महिला समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ब्रेजा सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पानीपत के लिए रेफर कर दिया। दूसरी कार दिल्ली से यमुनानगर जा रही थी, जिसमें सवार लोगों को भी चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही समालखा हाईवे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से समालखा के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हाईवे ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज राकेश कुंडू ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया गया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइड्रा की सहायता से सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया गया, जिससे किसी बड़े जाम की स्थिति नहीं बनी। तेज रफ्तार और टायर फटने की घटनाओं ने एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों और वाहन जांच की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static