बड़ा खुलासा: समालखा में दुकान पर 12वीं के छात्रों से कराई थी फायरिंग,50-50 हजार रुपये का दिया लालच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 11:28 AM (IST)

पानीपत:  समालखा की पुरानी गुड़ मंडी स्थित राजेंद्र गाजर पाक की दुकान पर फायर कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी 12वीं कक्षा के छात्रों से कराई थी। पुलिस की सीआईए-3 की टीम ने सोमवार की शाम तीन आरोपियों निखिल उर्फ लाखन, प्रिंस व वंश को बुड़शाम के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस और वंश 12 वीं के छात्र हैं और इनको 50-50 हजार रुपये का लालच दिया था। पुलिस ने तीनों के कब्जे से तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। 

आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रथम दृष्टया में आरोपी निखिल ने शीलू डाहर के साथ मिलकर दबदबा बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना सामने आया है। एएसपी हर्षित गोयल ने मंगलवार को पुलिस सभागार में मीडिया से रूबरू होकर मामले का खुलासा किया।

 एएसपी ने बताया कि छह जनवरी की देर शाम करीब नौ बजे समालखा गुड़ मंडी में राजेंद्र गाजर पाक की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। साथ ही एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसमें शीलू डाहर के नाम से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद के बेटे मनोज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी। 

सीआईए-3 ने सोमवार को बुडशाम के पास से तीन आरोपियों निखिल उर्फ लाखन निवासी बिहौली, डाहर निवासी प्रिंस व नारायणा निवासी वंश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी निखिल ने बताया कि उसकी डाहर गांव के सुनील उर्फ शीलू से दोस्ती है। वह दोनों जिले में अपना दबदबा बनाने चाहते हैं। जिस कारण उन्होंने मिलकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने का प्लान बनाया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static