10 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश, कबंल लपेटकर घूम रहा था व्यक्ति...भागकर बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 04:47 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के बस स्टैंड के सामने स्थित कालोनी के रहने वाले एक किशोर का अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछा करने का मामला सामने आया है जिसके बाद किशोर के परिजनों ने शिकायत शहर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। |

शहर के बस स्टैंड के सामने कालोनी के रहने वाले इशाल गोयल ने बताया कि उसका दस साल का भाई भावेश घर के पास स्थित डेयरी से लस्सी लेने के लिए गया था। उसने बताया कि उसके पीछे से एक कम्बल से मुंह ढका हुआ एक व्यक्ति आया जिसने उसके भाई पर कम्बल डालने का प्रयास किया लेकिन उसका भाई ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है।

उसने बताया कि आरोपी तुरंत फरार हो गया जिसके बाद सूचना शहर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, उनकी मांग है आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत न कर पाए। राजेंद्र ने बताया कि उसके बेटे के अपहरण का प्रयास किया गया था जिसकी सीसीटीवी और शिकायत पुलिस को दे दी है।  थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाके मौके पर पहुंचे है लिखित शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static