शेव करवाने के लिए जा रहे बुर्जुग का काल बना ट्रक,  पीछे से मारी टक्कर... मौके पर ही हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 12:08 PM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के चंडीगढ़ रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने साइड से निकल रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुप्ता कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा के तौर पर हुई है जो मूनक रोड पर आटा चक्की चलाने का काम करता है।

ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।  घटना की सूचना पाकर पहुंची चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के तीन बेटे है तीनों विवाहिता है। वह शेव करवाने के लिए बार्बर की दुकान पर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।

 जानकारी अनुसार 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा रोजाना की तरह साइकिल पर अपनी दुकान पर जाने से पहले शेव करवाने के लिए बार्बर की दुकान की तरफ जा रहा था तभी ट्रक चालक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे वह ट्रक के नीचे आ गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में साइकिल चालक राजकुमार शर्मा की मौत हो गई है, मृतक के शव को नागरिक अस्पताल की शवग्रह में रखवा दिया है। परिजनों का बयान के अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static