नारनौल में इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट, जिंदा जलने से शख्स की मौत, दूसरे कमरे में सो रहा था परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 07:09 PM (IST)
नारनौल: हरियाणा के नारनौल शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक हुए ब्लास्ट में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा नारनौल के एक रिहायशी इलाके में उस समय हुआ जब शख्स अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी को कमरे में चार्जिंग पर लगाकर वहीं सो रहा था। जबकि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे। अचानक स्कूटी की बैटरी में तेज धमाका हुआ, जिससे 55 वर्षीय शिव कुमार की मौत हो गई, जबकि आग लगने से घर का काफी सामान जलकर नष्ट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ब्लास्ट बैटरी या चार्जिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण हुआ हो सकता है, हालांकि वास्तविक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।
इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के साथ इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। लोगों ने प्रशासन से इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा मानकों की सख्त जांच की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)