कैथल के होटल में चल रहा था अवैध धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 10 युवक-युवतियां पकड़े
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:02 PM (IST)
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के करनाल रोड पर स्थित रिलैक्स होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर 5 अलग-अलग कमरों से 5 प्रेमी जोड़ों को पकड़ा है। पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि होटल में अवैध तरीके से गलत काम कराया जा रहा है।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और बुधवार को होटल में अचानक रेड की। रेड के दौरान होटल के 5 अलग-अलग कमरों से 5 लड़के और 5 लड़कियां मिलीं। पुलिस टीम ने सभी को मौके से हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए महिला थाना कैथल लेकर पहुंची। वहां पर सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है।

महिला थाना प्रभारी वीना ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जैसे ही रिलैक्स होटल से संबंधित शिकायतें मिलीं, उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर टीम बनाकर छापेमारी की गई।
थाना प्रभारी ने कहा कि पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ चल रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर नियमों के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस होटल प्रबंधन की भूमिका और दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)