घर से बाहर खेल रहे मासूम की जहरीले जानवर के काटने से मौत, मां-बाप की इकलौती संतान था गौरव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:25 PM (IST)

फतेहाबाद ( रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव मताना में किसी जहरीले जानवर के काटने से 4 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। 

जानकारी के अनुसार मताना निवासी महेंद्र जागरण आदि में बेंजो बजाने का काम करता है। उसका साढ़े चार साल का बेटा गौरव रात को घर के पास खेल रहा था। बच्चे का दादा भी साथ ही मौजूद था। मृतक के परिजनों ने बताया कि खेलते-खेलते गौरव अचानक रोने लगा। जैसे ही उसे पूछा तो उसने बताया कि उसके पैर में किसी चीज ने काटा है। जब उसका पैर देखा तो पैर पर जख्म था और तेजी से उसका शरीर नीला पड़ने लगा। वह तुरंत उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद लाए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यानि मात्र 20 मिनट के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई। विलाप करते परिजन तुरंत बच्चे को अपने घर ले गए। परिजनों का कहना है कि जख्म सांप के डसने जैसा नहीं है। किस जानवर ने उसे काटा, यह अभी तक पता नहीं चल पाया। घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त है, क्योंकि कुछ माह पहले भी एक बालक पतंग उड़ाते समय गांव के जलघर की डिग्गी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। अब इस बालक के किसी जहरीले जानवर के काटने से मौत हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static