फुटबाल मैदान में लगा लोहे का पोल छात्र के सिर पर गिरा, मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2020 - 10:55 AM (IST)

रोहतक: सुनारियां रोड स्थित मानव रचना ग्लोबल स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र निखिल की मौत हो गई। फुटबाल मैदान में लगा लोहे का पोल निखिल के सिर पर गिर गया था। छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, परिजनों ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी अनुसार दत्तौड़ गांव का रहने वाला कुलदीप बी.एस.एफ. में कार्यरत है, जिसका पूरा परिवार न्यू विजय नगर कालोनी में रहता है।

कुलदीप का 13 वर्षीय बेटा निखिल सुनारियां रोड स्थित मानव रचना ग्लोबल स्कूल में 8वीं कक्षा का छात्र था। बुधवार दोपहर कुलदीप की पत्नी कविता को सूचना मिली कि स्कूल के मैदान में खेलते समय निखिल को चोट लग गई है, जल्दी पी.जी.आई. पहुंच जाएं। जब वह वहां पहुंची, तब तक निखिल की मौत हो चुकी थी। परिजनों को बताया गया कि दोपहर लंच के समय निखिल और बाकी बच्चे ग्राऊंड में खेल रहे थे। कुछ बच्चे फुटबाल के पोल पर चढ़ गए, जिससे वह अचानक गिर गया और उसकी चपेट में आने से यह हादसा हुआ। निखिल की मां कविता का आरोप है कि उसके बेटे को मारा गया है। स्कूल प्रबंधन भी मामले को दबाने पर लगा हुआ है। पिता कुलदीप फिलहाल ओडिशा में तैनात हैं, जिसके कारण उक्त मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static